बीएड सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी

इंदौर । कोरोना संक्रमण को देखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन दिनों ओपन बुक पद्धति से परीक्षा करवाने में लगा है। अक्टूबर में हुई बीएड सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है। जहां घर बैठे परीक्षा देने के बावजूद छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं। लगभग दो हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को एटीकेटी आई है। अब ये विद्यार्थी दोबारा उत्तरपुस्तिका की रिटोटलिंग करवाने में लगे हैं। रोजाना 200 आवेदन विश्वविद्यालय में पहुंच रहे हैं। हालांकि कालेज संचालक व प्राचार्यों ने खराब रिजल्ट को लेकर कुलपति के सामने नाराजगी जताई है।

दस हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने ओपन बुक पद्धति सेे बीएड सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा दी थी। इंटरनल में विद्यार्थियों को भले ही 70-75 प्रतिशत अंक मिले हों, लेकिन मुख्य परीक्षा में अधिकांश छात्र-छात्राएं गणित विषय में फेल हो गए हैं। 75 नंबर के प्रश्नपत्र में 50 अंक सर्वाधिक हैं, जबकि जो छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं, उन्हें 28 नंबर भी नहीं मिले हैं। बीते सप्ताह जारी बीएड सेकंड सेमेस्टर के रिजल्ट में 80 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। एटीकेटी वाले छात्र पहले पुन: मूल्यांकन करवाने पर जोर दे रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने ओपन बुक परीक्षा में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होने की बात कही है। यहां तक उच्च शिक्षा विभाग ने सिर्फ रिटोटलिंग करने के निर्देश दे रखे हैं। इन दिनों रिटोटलिंग के लिए कालेज आवेदन आगे बढ़ा रहे हैं। मूल्यांकन केंद्र में कापी देखने के लिए विद्यार्थियों की भीड़ लग रही है। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि जिन विद्यार्थियों की रिटोटलिंग में गड़बड़ी होगी, सिर्फ उन्हीं का फिर से रिजल्ट निकाला जाएगा। नंबर में बदलाव होने पर विद्यार्थियों को पुरानी अंकसूची जमा करवाना होगी। उसके बाद ही नई अंकसूची जारी करेंगे।