• ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में हुआ सभा का आयोजन

  • कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन 

  • कोरबा(पाली):-ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में केंद्र के मोदी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को प्रर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नही कराने मांग किया गया । केंद्र सरकार पर जम कर बरसे छ.ग.कांग्रेस की भूपेश सरकार गरीब किसान के बारे में सोचती है ओर करती है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इसके बिरोध में खडी है जो प्रदेश को मानक अनुरुप प्रर्याप्त मात्रा में खाद न देकर किसानो के सामने समस्या खड़ी कर रही है ऐसी अब नही चलेगा प्रदेश को प्रर्याप्त मात्रा में खाद देना होगा और महंगाई अपनी चरम सीमा पार कर चुकी है जो लोगों के कमर तोड़ रही है,वही ब्लाक कांगेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत लाल एंव विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता ने कहा कि जिस जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार है वहा वहा केंद्र की मोदी सरकार पक्षपात कर किसानो को छल रही है,और जहां जहां भाजपा की सरकार है वहां खाद की कोई किल्लत नही है ऐसा कभी भी नही हुआ जब केंद्र में मनमोहन की सरकार थी गरीब किसानो के साथ पक्षपात नही हुआ।आज इस धरना प्रदर्शन से भाजपा केन्द्र में बैठी मोदी सरकार सुन ले कांग्रेस के कार्यकर्ता जब तक यह पक्षपात सौतेला व्यवहार खत्म नही करेगा तब तक हम विरोध व धरना केंद्र सरकार के खिलाफ करते रहेंगें ।सभा को अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी संबोधित किया मोदी सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुऐ तहसील कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार सलामे जी को लिखित ज्ञापन सौंपा इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामनारायण कश्यप,ब्लाक कांगेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत लाल,विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता,नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा,पार्षद गण सोना ताम्रकार,रोहित प्रजापति,दीपक जायसवाल शामिल थे।