कोरबा(पाली):- पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा के छत्तीसगढ़ अधोसंरचना एवं विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी मिली है। इससे पूरे क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में भारी हर्ष व्याप्त है।
आज अपनी नियुक्ति पश्चात श्री केरकेट्टा अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपने लोगों,कांग्रेस पदाधिकारियों से सौजन्य भेंट करने निकले हैं। इसी कड़ी में नियुक्ति पश्चात प्रथम पाली नगर आगमन पर वरिष्ट कांग्रेसी नेता सुकलाल जायसवाल व प्रतिनिधि अनिल गुप्ता ने अपने निवास में श्री केरकेट्टा का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।
विधायक श्रीकेरकेट्टा ने नगर पंचायत पाली वार्ड नंबर 10  प्रतिनिधि अनिल गुप्ता के निवास भी गए जहाँ गुप्ता परिवार नें  उनका स्वागत व अभिनन्दन किया विधायक श्री केरकेट्टा जी ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुकलाल जायसवाल निवास पहुंच कर आशीर्वाद लिया श्री जायसवाल उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी इस अवसर पर जसवंत लकड़ा,श्रवण दास,बबलू,आसिर, राहुल आदि अन्य परिवार जन,व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।