अब तक 9 लाख से अधिक लोगों ने कोविड को दी मात
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 295 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जबकि 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 658 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे हैं. प्रदेश में औसत पॉजिटिव दर 0.7 प्रतिशत हो गया है.
अब तक 13 हजार 482 कोरोना से मौत
छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 80 हजार 933 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 482 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4 हजार 150 हो गई है. प्रदेश में आज कुल 39 हजार 831 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ.
9 लाख 80 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को दी मात
छत्तीसगढ़ में रिकवरी दर अभी 98.20 प्रतिशत है. 12 जुलाई तक 9 लाख 80 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से अब तक पॉजिटिव पाए गए कुल 9 लाख 98 हजार 270 लोगों में से 9 लाख 80 हजार 275 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें से 81.43 प्रतिशत यानि 8 लाख 12 हजार 976 मरीजों ने होम आइसोलेशन में इलाज कराकर कोरोना पर विजय पाई है. वहीं 1 लाख 67 हजार 299 कोरोना संक्रमित कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं.