रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 18+ लोगों का टीकाकरण अभियान जारी है. राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन को 4 कैटेगरी में बांट दिया है. बीपीएल, एपीएल और अंत्योदय कार्डधारियों को अलग-अलग कैटिगिरी में रखा है. इसके साथ ही 20 प्रतिशत वैक्सीनेशन में को-मोर्बिलिटी वालों को भी शामिल किया गया है. ये फैसला सचिव लेवल की बैठक में लिया गया है. जिसे स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव मीडिया से साझा किया है.
स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना संक्रमण एक महामारी है. इसमें टीकाकरण को स्वरूप देने के लिए टीका नहीं आ रहा था. पहले प्राथमिकता दी गई थी, लेकिन अब टीका आ रहा है. वैक्सीनेशन को लेकर हाईकोर्ट का भी डायरेक्शन आया है. सचिव लेवल की बैठक के बाद टीकाकरण की प्राथमिकताओं को 4 वर्गों में बांट दिया गया है.
ये हैं चार कैटेगरी
- बीपीएल कार्डधारियों को 52 प्रतिशत
- एपीएल कार्डधारियों को 16 प्रतिशत
- अंत्योदय कार्डधारियों को 12 प्रतिशत
- को-मोर्बिलिटी वालों को 20 प्रतिशत
20 प्रतिशत वैक्सीनेशन उनके लिए है, जो ज्यादा लोगों के सम्पर्क में आकर काम करते है. चाहे वह वकील, पत्रकार, सब्जी मार्केट में काम करने वाले हो या फिर शासकीय और अर्धशासकीय लोग, राशन दुकान में काम करने वाले लोग, गवर्नमेंट सर्वेंट हो या उनके परिवार को 20% वैक्सीनेशन की कैटेगरी में रखा गया है.
ये लोग ज्यादा लोगों के संपर्क में आते हैं. अगर कोई वर्ग उसमें छूट गया हो जिसे कलेक्टर जोड़ना चाहे तो उसको जोड़ा जा सकता हैं. इसमें को-मोर्बलिटी को प्राथमिकता रखी गई है. इस तरीके से 4 कैटेगरी में टीकाकरण को बांटा गया है. हाईकोर्ट से 17 तारीख का समय दिया गया है. जैसा आदेश होगा वैसा काम किया जाएगा.