एसपी ने अपने हाथों से बुजुर्ग को कराया नाश्ता, पहनने को दी चप्पल
एसपी के व्यवहार की मुक्तकंठ से हुई प्रशंसा
कोरबा। कहते हैं वेद पढ़ना आसान हैं, लेकिन किसी की वेदना पढ़ना नहीं। एसपी जनदर्षन में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने मानवता की मिसाल पेष कर दी। अपने परिवार वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक बुजुर्ग षिकायत लेकर एसपी भोजराम पटेल के पास पहुंचा। बुजुर्ग ने शायरी के माध्यम से अपनी व्यथा पुलिस अधीक्षक तक पहुंचाई। इस दौरान बुजुर्ग के पैर पर चप्पल नहीं थी, जिसे देखकर एसपी ने उन्हे चप्पल दिलाने की बात कही। साथ ही बुजुर्ग को अपने हाथो से नास्ता भी कराया। ऐसा कम ही देखने को मिलता हैं कि उच्च अधिकारी किसी फरियादी से इस तरह से मिलते हो। लेकिन कोरबा एसपी के इस व्यवहार की सभी ने प्रषंसा की है।