रायपुर I साधु-संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सोमवार देर रात को बालोद पुलिस ने अंबिकापुर में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सड़क मार्ग से बालोद पुलिस लेकर रवाना हुई है। अमित बघेल की टिप्पणी से जैन समाज के लोगों में खासी नाराजगी के बाद उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है।

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तारी की पुष्टि बालोद की एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने की है। उन्होंने बताया कि अमित बघेल अंबिकापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।इस सूचना पर बालोद पुलिस की टीम को रवाना किया गया था।जहा सोमवार देर रात उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।

25 मई को बालोद के एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा जैन समाज के लोगों पर अभद्र टिप्पणी की गई थी, समाज के लोगों का यह भी कहना था कि कुछ तथाकथित लोग जातिवाद, क्षेत्रवाद का उन्माद फैलाकर छत्तीसगढ़ की शांति भंग कर रहे हैं।इन पर कड़ी कार्रवाई हो।इतना ही नहीं रायपुर समेत प्रदेशभर में जैन समाज ने इसका विरोध किया था। साथ ही कई थानों में अपराध दर्ज कराई गई थी।