बिलासपुर, 6 मार्च। ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने के लिये स्वदेशी तकनीक कवच से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशन लैस रहेंगे। बीते दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस तकनीक  का परीक्षण किया था।
भारतीय रेलवे के दिल्ली-हावड़ा, हावड़ा-मुंबई, मुंबई-दिल्ली, दिल्ली-गुवाहाटी, दिल्ली-चेन्नई, चेन्नई-हावड़ा एवं चेन्नई-मुंबई जैसे 7 अत्यंत व्यस्त रूट पर कवच की तैनाती जा रही है। दिल्ली हावड़ा और मुम्बई रूट से जुड़े होने के कारण एसईसीआर जोन के सभी स्टेशन इस तकनीक से लैस हो रहे हैं।

कवच भारत में तैयार, अनुसंधान, डिजाइन की गई और मानक संगठन (आरडीएसओ) द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित एटीपी प्रणाली है। भारतीय रेलवे में ट्रेन संचालन में सुरक्षा के कॉर्पोरेट उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए दक्षिण मध्य रेलवे में इसका परीक्षण किया गया। यह अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा प्रणाली है ।