नई दिल्ली: भारत पर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को तय समय से दो ओवर धीमे फेंकने के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) एलीट पैनल के मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने यह जुर्माना लगाया।

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी आचार संहिता का अनुच्छेद 2.22 न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन से संबंधित है, जिसमें खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर धीमा फेंकने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।कोहली ने प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया है, इसलिए अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन और तीसरे अंपायर केएन अनंतपद्मनाभन ने आरोप तय किए। भारत ने शनिवार को इंग्लैंड को 36 रन से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-2 से जीती थी। अब दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच मंगलवार को खेला जाएगा।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें-

भारत की वनडे टीम-विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर।

इंग्लैंड की वनडे टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरैन, टॉम कुरैन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंग्सन, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, आर. टॉपले, मार्क वुड।