समाज सेवी संस्था इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी कोविड की अनुकरणीय पहल
कोरबा/पाली। 3 जुलाई से जिले के पाली ब्लॉक के अंतर्गत 81 गांव में सतत कोविड टीकाकरण अभियान सहायतार्थ म्यूजि़कल वैन (रथ) के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिये समाज सेवी संस्था इंडो ग्लोबल सोसल सर्विस सोसाइटी के द्वारा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सी.एल.रात्रे, जनपद उपाध्यक्ष नवीन ठाकुर, महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी दीप्ति पटेल एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गण,महिला एवं बाल विभाग के कर्मचारी गण संस्था वालंटियर कु. अर्जिता साहू,रूलर मोबिलाइजर अन्नपूर्णा साहू, रूलर मोबिलाइजर दागेश प्रासाद साहू, रूलर कोआंँडिनेटर बासिल एक्का के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रथ को रवाना किया गया। आज जागरूकता रथ राहाडीह, मुंनगाडीह, खैराडुबान, बुडबुड, चेपा, हरनमुड़ी गणेशपुर, बक्साही, सैला, मादन, कपोट, केरझारिया आदि गांव में छत्तीसगढ़ी सुमधुर गीतों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसका सार्थक परिणाम मिलने की आशा है।
कोविड-19 महामारी के समय मे नि:शुल्क मानशिक स्वाथ हेल्पलाइन संस्था द्वारा शूरु कीया गया है । सोमवार से शानिवार को सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक मार्गदर्शन नि:शुल्क सुविधा मोबाइल नंबर 9162090363 उपलब्ध हैं। ये सुविधा इंडो ग्लोबल सोसायटी के द्वारा एक पहल कोविड मुक्त भारत की ओर प्रयास है।