कोरबा (पाली):- राज्य सरकार और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों पर सभी उम्र के लोगों को टीका लगाने का कार्य शुरू हो चुकी है जिसमें सरकार की ओर से सभी कार्ड धारियों को टीका लगाया जाना है ।जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पंचायत टीम के द्वारा टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूक की जा रही है पंचायत के जनप्रतिनिधि, सचिव, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, मितानिन, आदि की ओर से लगातार घर- घर जाकर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में पाली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़बुड़ में भी पंचायत की संयुक्त टीम के द्वारा सरकारीपारा,आवासपारा, बहेरापारा, लाइनपारा, आदि मोहल्ला मे घर-घर एवं गली गली घूम कर शासन के दिशा निर्देशों पर सभी कार्डधारी परिवार को 18 से अधिक वर्ष के सदस्यों को कोरोना महामारी को हराने के लिए टीकाकरण के लिए उत्साहित की जा रही है।और टीकाकरण लगाने को बोला जा रहा है सुबह से ही ग्राम के सभी पात्र के घर-घर जाकर लोगों को उसके बारे में बता रहे हैं और अपने नजदीकी केंद्र में जा कर टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित की जा रही है।
कारोना के बचाव में सोशल डिस्टेंस, एवं मास्क पहनकर अपने आप को कारोना महामारी के इस बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए समझाईश दी जा रही हैं पंचायत की संयुक्त टीम में हरेली बाई (सरपंच), संतोषी बिंझवार (पूर्व सरपंच), गीता नैटी (करारोपण अधिकारी),पूनम बैशवाड़े (सचिव) , चंचला ठाकुर , सीमा वैष्णव, चंद्रलेखा,( आ. बा.का.) पुष्पा वैष्णव (आ.बा.स.)रतिराम (रो.स.), राजकुमारी, सोन कुंवर (मितानिन), अर्चना साहू, परमानंद केशव (शिक्षक), शनि दास (कोटवार),अनिल साहू (स्वास्थ्य कार्यकर्ता), आदि के द्वारा ग्रामीण जनों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर टीका करण करवाया गया।