🏿बाल-बाल बचा युवक
कोरबा(पाली):-फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में लगी डीबीएल कंपनी की एक हाईवा ने आज बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

नगर पंचायत पाली पुराना बस स्टैंड स्थित जायसवाल होटल मे कार्यरत कर्मी रघु दास पिता तिलक दास उम्र 25 वर्ष जो कि शिव मंदिर चौक के सामने हटरी में सब्जी लेने अपने होटल मालिक कन्हैया जायसवाल की स्प्लेंडर बाइक में जा रहा था नगर पंचायत मुख्य सड़क मार्ग में अभी वह हनुमान मंदिर के समीप पहुंचा ही था कि पीछे से डीबीएल कंपनी की हाईवा क्रमांक MP04GA3603 

के चालक ने लापरवाही पूर्व चालन करते हुए पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार युवक दूर छिटक गया और बाइक के ऊपर से ट्रक चल गई जिससे घबराए ड्राइवर ने मौके से फरार होने का प्रयास किया प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा पीछा किए जाने पर नया बस स्टैंड समय गाड़ी को खड़ी करके भाग गया।घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उसे शरीर में कई हिस्सों में अन्दरूनी चोटे आई हैं फिलहाल खतरे से बाहर बताया गया है।