ग्वालियर। 11 साल के बच्चे की डैम में गिरने से मौत हो गई। लेकिन उसका शव नहीं मिला था। घटना के एक दिन बाद बच्चे का शव डेम में तैरता हुआ मिला। बता दें कि जब बच्चा डैम में डूबा था तब खोताखोरों ने पूरे डैम को चेक किया था लेकिन बच्चे का शव नहीं मिला था। दूसरे दिन जब गोताखोर पुन: डैम पर पहुंचे तो बच्चे का शव मिला गया। पुलिस ने बच्चे के शव का पीएम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

रामपुर निवासी बनिया खां का 11 साल का बेटा अरबाज खां बीते रोज बकरियां चराने के लिए निकला था वह रात तक वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू हुई। स्टाप डेम के ऊपर पहाड़ी पर अरबाज की चप्पल पड़ी मिली। इसके बाद लोगों को समझते देर नहीं लगी कि बच्चा डेम में गिर गया। इसके बाद पुलिस का सूचना देकर गोताखोरों ने रात में डेम के पानी के अंदर अरबाज की तलाश शुरू की। उसे गोताखोर तलाश न सके। सुबह सात बजे जब पुन: डेम पर गोताखोर पहुंचे तो देखा कि पानी के ऊपर अरबाज का शव उतरा रहा है। पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन के सुपुर्द कर दिया।