सिदेसर(बस्तर)/ बस्तर विश्व विद्यालय (रा. से.यो.)के कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी. एल.पटेल,जिला संगठक आयशा कुरैशी,प्राचार्य रोशन वर्मा के मार्गदर्शन व सत्यनारायण जैन व्याख्याता एवं कार्यक्रम अधिकारी रासेयो के निर्देशन में आज 31 जनवरी 2021को राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर रासेयो दी ब्लू ब्रिगेड उमावि.सिदेसर के वालींटियर्स ने अपने ग्राम सिदेसर के प्रत्येक घर में जाकर बच्चों को पोलियो टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाने एवं ड्रॉप्स पिलाने के कार्य में यथोचित सहयोग धारणी नाग के नेतृत्व में, साथ मिलकर किया।सर्वप्रथम ग्राम सिदेसर की प्रथम नागरिक सरपंच प्रज्ञा दुग्गा ने इसकी शुरुवात मा.पुलकित /प्रशांत दीप जैन को जिंदगी की दो बूंद पिलाकर की एवं दोपहर 12 बजे तक सभी चवालीस (44) बच्चों को लक्ष्य के अनुरूप पोलियो ड्रॉप्स पिलाया गया।महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं टीकाकरण केंद्र के प्रभारी देवहूति सेन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता ठाकुर, मितानिन अनीता जैन एवं समस्त सहयोगी जनो वालिंटियर्स के प्रति सहयोग के लिए सत्य नारायण जैन कार्यक्रम अधिकारी(रासेयो)शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिदेसर ने आभार प्रकट किया ।