ग्रामीणों ने प्रशासन से की पेयजल समस्या के तत्काल निराकरण की मांग
कोरबा/पाली :-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उप संभाग कटघोरा अंतर्गत व पाली विकासखण्ड के अंतिम एवं दूरस्थ पहाड़ी वनांचल ग्राम पंचायत कर्रानवापारा स्थित नवाडीह मुछनपारा उरावपारा मोहल्ले में निवासरत ग्रामीणजन व्याप्त पेयजल संकट से जूझ रहे है। उरावपारा मोहल्ले में वर्तमान 20- 25 घरों के परिवार निवासरत है जो पानी के लिए लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर नदी , व तालाब के पानी से अपनी प्यास बुझा रहे है। भीषण गर्मी के इस दौर में पेयजल के लिए दो चार होते यहां के ग्रामीणों का कहना है कि आधे घँटे का रास्ता नापने के बाद उन्हें पानी मुहैया हो पाता है वह भी नदी या तालाब का जिसे पीने के साथ दैनिक क्रिया (निस्तारी) के भी उपयोग में लाते है। वहीं यहां के सरपंच श्रीमती पूर्णा सिंह तंवर व उपसरपंच जान सिंह ने बताया कि उक्त मौहल्ले में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई लोगो को अवगत करा चुके है । आजतक अमल नही किया फलस्वरूप पेयजल जैसे आवश्यक बुनियादी सुविधा से नवाडीह मुछनपारा मोहल्ले के वासी वंचित है। ग्रामीणों में सिलमन लकड़ा,पंच पोरा एक्का , समेल तिर्की पतरू एक्का ,आंनद कुजूर ,बनशीलाल टोप्पो, निहार साय ,चमर साय , रती राम , ने मांग की है कि जिला प्रशासन इस गांव में अपनी दया-दृष्टि बरसाए और पेयजल संकट से निजात दिलाए जाने आवश्यक पहल करें।