नई दिल्ली |
कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश के 18 राज्यों में वायरस के डबल म्यूटेंट वैरिएंट का पता लगाया गया है, जो कि चिंता की बात है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 10,787 सैंपल में से 736 में ब्रिटेन के वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि 34 लोगों में दक्षिण अफ्रीकी कोरोनो वायरस प्रकार का पता चला है और एक सैंपल में ब्राजील के कोरोना वायरस प्रकार की पुष्टि हुई है।
बता दें कि भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 47,262 नए मामले सामने आए जो इस साल संक्रमण के एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में इस वैश्विक महामारी के मामले बढ़कर 11734058 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 14वें दिन कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है और अब भी 368457 मरीज संक्रमित हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.14 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गिरकर 95.49 प्रतिशत रह गई है।
132 दिनों के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस
कुल 132 दिनों के बाद एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए। वहीं इस बीमारी से 275 और लोगों ने जान गंवा दी है जो करीब 83 दिनों में इस महामारी से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,60,441 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 12 नवंबर को 24 घंटों में संक्रमण के 47,905 नए मामले दर्ज किए गए थे।
19 दिसंबर को पार गया था एक करोड़ का आंकड़ा
भारत में कोविड-19 के मामले पिछले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख से पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे।