नईदिल्ली 1 मई 2021. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना रिकॉर्ड बढ़ोतरी होती नजर आ रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,01,993 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,91,64,969 हो गई है. वहीं 3,523 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो गई है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,047 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में 375 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इन्हीं 24 घंटों में 25,288 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं. अब तक कोरोना से 16147 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अभी तक कुल 11 लाख 49 हजार 333 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. दिल्ली में एक दिन में 20 अप्रैल को सबसे ज्यादा 28,395 लोग संक्रमित हुए थे. वहीं गुरुवार को एक दिन में सबसे अधिक 395 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी.

महाराष्ट्र में 62,919 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड के 62,919 नए मामले सामने आए और 828 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. संक्रमण के नए मामले गुरुवार की तुलना में कम रहे, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ गई. राज्य में गुरुवार को संक्रमण के जहां 66,159 मामले आए थे वहीं मृतकों की संख्या 771 रही थी. इसी के साथ शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या 46 लाख 2 हजार 472 हो गई जबकि मृतकों की कुल संख्या 68,813 रही.

उत्तर प्रदेश
यहां शुक्रवार को 34,372 लोग संक्रमित पाए गए। 32,494 लोग रिकवर हुए और 332 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 12 लाख 52 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 9 लाख 28 हजार ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,570 मरीजों ने दम तोड़ दिया। 3 लाख 10 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है।

छत्तीसगढ़
यहां शुक्रवार को 14,994 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 13,677 लोग ठीक हुए और 269 की मौत हो गई। अब तक राज्य में 7 लाख 28 हजार लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 01 हजार लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 8,581 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1 लाख 18 हजार 958 मरीजों का इलाज चल रहा है।

मध्यप्रदेश
राज्य में शुक्रवार को 12,400 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 13,584 लोग ठीक हुए और 97 की मौत हो गई। अब तक 5 लाख 63 हजार 327 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 4 लाख 66 हजार 915 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,616 लोगों की मौत हो चुकी है। 90,796 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।