नारायणपुर। घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ से दो महिला नक्सलियों ने आज एसपी उदय किरण के सामने आत्मसमर्पण किया है. समर्पित दोनों महिला नक्सली ओरछा के आदेरबेड़ा जनताना सरकार में 7 साल से सक्रिय थे.
पुलिस ने बताया कि दोनों महिला नक्सलियों के लिए संतरी ड्यूटी, मीटिंग और भोजन व्यवस्था का काम करते थे. इसके साथ ही पुलिस की गांव में आने पर नक्सलियों को सूचना देते थे.
नारायणपुर एसपी उदय किरान ने आत्मासमर्पण करने वाली महिला नक्सलियों को 10-10 हजार का प्रोत्साहन राशि दिया. एसपी ने दोनों को शपथ दिलवाई की अब किसी भी प्रकार के देश विरोधी काम में नक्सलियों का साथ नहीं देंगे और हमेशा देश हित में काम करेंगे.