बैकुंठपुर (गोपालगंज) : पीएम नरेन्द्र मोदी का आपत्तिजनक फोटो बनाकर एक युवक ने फेसबुक पर वायरल कर दिया। जानकारी होने पर ग्रामीणों में तनाव उत्पन्न हो गया। शिकायत मिलने पर तस्वीर वायरल करने वाले गोपालगंज के युवक को स्थानीय थाने की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला मंत्री शुभनरायण सिंह ने सोमवार को ही इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपित की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गंधुआं गांव निवासी नवी हुसैन का पुत्र अरमान अली के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आपत्तिजनक फोटो बनाकर एक युवक के द्वारा फेसबुक पर वायरल कर दिया गया था। इस संबंध में भाजपा के जिला मंत्री शुभनरायण सिंह ने सोमवार की सुबह बैकुंठपुर थाने में एक युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आपत्तिजनक फोटो बनाकर फेसबुक की प्रोफाइल में लगाए जाने की जानकारी 11 जुलाई को सुबह किसी के द्वारा प्राप्त हुई। उसके बाद उस युवक के बारे में पता लगाया गया तो जानकारी मिली कि पीएम मोदी का आपत्तिजनक फोटो बनाकर फेसबुक पर वायरल करने वाला युवक बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गंधुआं गांव निवासी नवी हुसैन का पुत्र अरमान अली है। जिस फेसबुक आइडी के जरिये आपत्तिजनक फोटो प्रोफाइल में लगाया गया था वह अरमान अली का ही है। इस कुकृत्य को करने के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश उतपन्न हो गया तथा दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई। वायरल फोटो को देख आपसी सौहार्द बिगड़ने की भी आशंका जताई गई। हालांकि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आनन-फानन में उक्त आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।