कोरबा। गुंजन नाला में बुधवार काे मां के फिसलने पर गाेद से गिरकर लापता हुई 2 साल की बच्ची का शव चाैथे दिन शनिवार काे मिला। शव झाड़ी में फंसा था, जिसे रेस्क्यू टीम ने बरामद किया। पाली थाना के नानपुलाली के आश्रित ग्राम कछारपारा निवासी विनाेद कुमार की पत्नी बुधवार काे अपनी 2 साल की बेटी तान्या काे लेकर गुंजन नाला (नदी) गई थी।

जहां महिला के पानी में फिसलने के कारण उसकी गाेद से बच्ची नाला में गिर गई थी। नाला में पानी का बहाव तेज था। जिस कारण बच्ची पानी में बहकर लापता हाे गई थी। पुलिस ने स्थानीय गाेताखाेर और नगर सेना के जवानाें की मदद से नाला में खाेजबीन कराई। बच्ची का पता नहीं चलने पर बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। टीम ने माेटर बाेट के जरिए खाेजबीन की। लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। शनिवार काे नाला में पानी कम हाेने पर टीम ने पैदल खाेजबीन की। इस दाैरान बच्ची जहां गिरकर लापता हुई थी, वहां से 3 किमी आगे लब्दा गांव के पास नाला किनारे झाड़ी में उसका शव मिला।