कचरे के ढेर और उठ रही बदबू से संक्रमण का बढ़ा खतरा
कोरबा| नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर के वार्ड 12 में यत्र-तत्र बिखरे कचरे के ढ़ेर को देखें तो सहज ही कोरबा के अन्य वार्डोंं की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
जनता कैसे स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करेगी ?
 यह नजारा जब कोरबा  नगर निगम मुखिया के स्वयं के वार्ड क्रमांक 12 में  रोड तक फैले कचरे और आवारा पशुओं का उन कचरों पर किये कब्जे से देखने को मिल रहा है, तो कोरबा के अन्य वार्डों की जनता स्वच्छता पर कैसे ध्यान देंगी ।
वार्ड के लोगों से जानकारी मिली है कि वहां पर पिछले कई महीनों से यह स्थिति बनी हुई है। इससे लोगों का जीवन यापन मुश्किल हो गया है। कोरोना संक्रमण काल में फैले कचरे और उठ रही बदबू से संक्रमण के और बढ़ने की संभावना है।
शहर का कोई एक वार्ड ही नहीं बल्कि अनेकों वार्ड में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है।
इस संबंध में महापौर ने ‘नव-ऊर्जा को फोन पर बताया कि आपके माध्यम से मुझे जानकारी मिली है और इसके पहले मिली जानकारी पर कार्यवाही हेतु मैंने एस ई सी एल के जीएम को पत्र प्रेषित किया था लेकिन प्रबंधन के ढीले ढाले रवैये के कारण अब तक यह स्थिति बनी हुई है। हम इस संबंध में शीघ्र ही ठोस कदम उठायेंगे।
इस संबंध में दैनिक नव ऊर्जा द्वारा निगम के स्वच्छता अधिकारी संजय तिवारी से संपर्क किया गया लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सका।