कोरबा: कोरबा जिला के वनांचल ग्राम देवपहरी में महिला ने पति को मौत के घाट उतार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बासिल तिर्की पत्नी के साथ घर जमाई बनकर ससुराल ग्राम डोडकाढिहाई देवपहरी थाना लेमरू में लगभग 5 साल से रह था। 28 नवंबर को शाम के वक्त नशीला कोसना दोनों ने पिया था। रात में लगभग 8 बजे खाना बनाने की बात पर पति-पत्नी में विवाद हुआ। इस दौरान बासिल तिर्की ने पत्नी का गला दबाने का प्रयास किया तब पत्नी असनिश बाई ने डंडा उठाकर पति के सिर व नाक पर प्रहार किया व डंडे से मारपीट किया। चोट लगने से बासिल के सिर व नाक से खून निकलने लगा। इसके बाद पत्नी ने पति को खींचकर चूल्हे के पास सुला दिया। समय पर उपचार न मिलने और अधिक रक्तस्राव होने के कारण बासिल की मौत तड़के लगभग 4 बजे हो गई।
दूसरे दिन सुबह जब बासिल की सास आग लेने चूल्हे के पास पहुँची तो घटना का पता चला। सास सांझो बाई ने लेमरू थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुँचकर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को आवश्यक कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। आरोपी महिला के विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है
दूसरे दिन सुबह जब बासिल की सास आग लेने चूल्हे के पास पहुँची तो घटना का पता चला। सास सांझो बाई ने लेमरू थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुँचकर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को आवश्यक कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। आरोपी महिला के विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।