- आरोपी महिला मित्र के साथ गिरफ्तार
- मास्टर माइंड ईरानी फरार, सीबीआई जांच व जेल भेजने के नाम पर चल रही थी ब्लैकमेलिंग
मुंगेली/ फॉरेस्ट अफसर से ब्लैकमेलिंग कर 1.40 करोड़ की रकम वसूलने वाले दो कथित पत्रकारों को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर नकद 8 लाख व कई वाहन बरामद किया है। मुंगेली रेंजर सीआर नेताम की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा। वन अफसर को घोटाले में फंसाने, सीबीआई जांच व अंडमान निकोबार जेल भेजने के नाम पर कथित पत्रकार और उसकी महिला मित्र एक व्यक्ति के साथ मिलकर ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोपियों के पास नकद, वसूली गई राशि से खरीदे गए वाहन सहित अन्य सामान को बरामद कर लिया है। मामले का मास्टर माइंड फरार बताया जा रहा है। कंट्रोल रुम में प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अरविंद कुमार कुजूर ने बताया कि रतनपुर वनमंडल में पदस्थ रेंजर सीआर नेताम के पास न्यूज 24 पोर्टल के रिपोर्टर बनकर परमवीर सिंह मरहास व वर्षा पहुंचे और कहा कि आपके विरूद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत सीबीआई के पास हुई है। जिसकी जांच सीबीआई चीफ कर रहे हैं। इस पर रेंजर नेताम ने कहा कि उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। पत्रकारों ने कहा कि आपको जानकारी नहीं सीबीआई जांच कर रही और आपको गिरफ्तार कर अंडमान निकोबार जेल भेज देगी। आपका पूरा परिवार बरबाद हो जाएगा। भयभीत होकर रेंजर नेताम पैसा देने को तैयार हो गए। मई 2019 से अब तक तीन किश्त में एक करोड़ 40 लाख वसूल लिए। इससे परेशान होकर रेंजर श्री नेताम ने 3 जनवरी को सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अंतिम किश्त की राशि लेने पहुंचे दोनों कथित पत्रकारों को बुधवार को पकड़ा। पूछताछ के बाद परमवीर मरहास पिता स्व़ प्यारा सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी मिनोचा कालोनी बिलासपुर व वर्षा तिवारी पिता विपिन तिवारी उम्र 30 वर्ष नेचर सिटी बिलासपुर को गुरुवार को धारा 384, 386, 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से नकद 8 लाख 15 हजार के अलावा वसूली गई रकम से खरीदे गए दो दोपहिया वाहन , दो-चारपहिया वाहन जब्त किया गया है। इसके अलावा सोने की एक चेन भी बरामद की गई है। मामले का मास्टर माइंड सरताज ईरानी फरार बताया जा रहा है।