एल्युमिनियम उत्पादक कंपनी बालको वेदांता द्वारा प्रदूषण फैलाने की शिकायत पर एसडीएम ने बालको को थमाया नोटिस, 3 दिवस में जावाब प्रस्तुत करने के निर्देश, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने भी सतरेंगा पर्यटन स्थल के पास पावर प्लांट की राख फेंकने की अनुमति नहीं दिए जाने की कलेक्टर से मांग करते हुए शिकायत की है
छत्तीसगढ़/कोरबा :- पर्यावरण में प्रदूषण फैलाने के मामले में की गई एक शिकायत के आधार पर एसडीएम कोरबा ने देश के प्रतिष्ठित एल्युमिनियम उत्पादक कंपनी बालको वेदांता को नोटिस जारी किया है जारी नोटिस के मुताबिक कंपनी को तीन दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं

. नोटिस में एसडीएम ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए भारत एलमुनियम कंपनी बालको वेदांता तीन दिवस के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करे, एसडीएम के इस नोटिस के बाद बालको प्रबंधन में हड़कंप मच गया है,
एसडीएम ने बालको प्रबंधन को जारी नोटिस में सख्ती बरती है. जिसमें यह भी कहा है कि फ्लाई ऐश निपटान पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा स्थापित मापदंडों के अनुरूप होना चाहिए. नोटिस का जवाब देने के लिए एसडीएम ने बालको प्रबंधन को 3 दिनों की मोहलत दी है । इस अवधि में अगर बालको जवाब प्रस्तुत नहीं करता है तो कठोर कार्यवाही करने की एसडीएम ने चेतावनी दी है इस नोटिस के बाद बालको प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है ।

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने भी जगह-जगह फेंकी जा रही राखड़ का विरोध करते हुए मांगी गई अनुमति नहीं दिए जाने करने की मांग की है