जिला बेमेतरा पदोन्नत
पाली| वैश्विक महामारी करोना की विपरित परिस्थिति के दौर में विगत 1 वर्ष तक पाली विकासखंड में कुशल प्रशासक एवं नेतृत्वकर्ता और कोरोना योद्धा के रूप में अपनी पृथक छवि बनाने वाले पाली तहसीलदार श्री विश्वास राव मस्के; डिप्टी कलेक्टर बनकर बेमेतरा जिला में अपनी सेवाएं देंगे।
राज्य शासन का उक्त आदेश आज ही जारी हुआ है। जिसमें श्री मस्के को डिप्टी कलेक्टर रूप में पदोन्नत करते हुए जिला बेमेतरा के लिए नियुक्ति दी गई है। पाली के लिए यह अत्यंत हर्ष की बात है कि एक ऐसे अधिकारी का सानिध्य मिला। इनके दौर में पाली की जनता की सुरक्षा की बड़ी जवाबदारी मिली थी। एक ऐसी महामारी जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की और जिसका कोई अंदेशा भी नहीं था कि भविष्य में यह कितना घातक साबित होगा। उस दौर में प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त रखते हुए, अनुशासित ढंग से नियम कायदे का पालन कराने और जनता मे सकारात्मक उर्जा व शासन के निर्देश-योजनाओ को क्रियान्वित करने की महती जवाबदारी मिली थी। जिसे श्री मस्के ने बखूबी निर्वहन किया। इसके अलावा प्रशासनिक कार्य क्षमता उनकी कार्यशैली में दिखा। हालांकि सभी को संतुष्ट कर पाना संभव नहीं है लेकिन उन्होंने प्रशासन, जनप्रतिनिधि और जनता के बीच सेतु का कार्य करते हुए यथासंभव सभी को संतुष्ट करने का प्रयास किया। उनकी कार्यकुशलता सदैव पाली विखं की जनता के जेहन में लम्बे समय तक विद्यमान रहेगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा ने कहा कि श्री मस्के का डिप्टी कलेक्टर के रूप में पदोन्नत होना अत्यंत हर्ष की बात है लेकिन दुख इस बात का कि एक सरल सहज और कुशल प्रशासक की सेवा अब पाली विकासखंड की जनता को नहीं मिलेगी। ऐसे अधिकारी की नियुक्ति यदि कोरबा जिले में ही होती तो यह हम सबके लिए अत्यंत गौरव की बात होती। हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई देते हैं।