बंजारी मोड के समीप दो कारों की हुई जबरदस्त भिड़ंत
6 घायल, एक की हालत गंभीर
कोरबा। आज सुबह ग्राम बंजारी के पास घटित एक सड़क हादसे में कोरबा जिले के युवा पत्रकार, पीकेएस कोषाध्यक्ष और अम्बिकापुर से प्रकाशित सांध्य दैनिक रिहन्द टाइम्स के कोरबा जिला ब्यूरो प्रमुख जयमंगल राजवाड़े (सियाराम) निवासी लाटा दर्री की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही प्रेस कर्मियों में शोक की लहर व्याप्त हो गयी है.
जानकारी के अनुसार ग्राम बंजारी के निकट पत्रकार जयमंगल राजवाड़े की कार को सामने से आ रही एक तेज रफ़्तार कार के चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जबरदस्त टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि जहां मौके पर ही दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए वही घटनास्थल पर ही जयमंगल राजवाड़े की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि जयमंगल रजवाड़े (सियाराम) अंबिकापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के उपरांत वहां से अपनी कार में लौट रहे थे.
दुर्घटनाकारित कार में सवार 6 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है, जो उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ के निवासी बताये जा रहे हैं.जुझारू और मिलनसार प्रवृत्ति के धनी पत्रकार जयमंगल राजवाड़े सपरिवार दर्री में निवासरत थे. उनके निधन का समाचार मिलते ही परिवार के सदस्य और शुभचिंतक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.
बांगो थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि दुर्घटनाकारित कार धमतरी से आजमगढ़ की ओर जा रही थी उसी दौरान बंजारी के पास दोनों कारों कि आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. सभी घायलों को उपचार के लिए पौड़ी कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुयी है.