नई दिल्ली। राजस्थान में सरकारी कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग करते रहे हैं। इसको लेकर कई बार धरने प्रदर्शन भी हुए, लेकिन बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट की घोषणा के साथ ही पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का ऐलान कर दिया है।मुख्यमंत्री ने शयराना अंदाज में कहा कि न पूछो मेरी मंजिल कहां है, अभी तो सफर का इरादा किया है, न हारूंगा उम्रभर ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि वसुंधरा जी मैंने आप से ही बोलना सीखा है।
सीएम ने कहा कि कारोना का असर सभी जगह पड़ा है, लेकिन हमारे सुशासन की तारीफ पूरी दुनिया में की गई है। उन्होंने चिरंजीवी योजना की सीमा पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का एलान किया है। सरकार 10 हजार होम गार्डस की भर्ती करेगी, ये सरकारी कार्यालयाें में तैनात किए जाएंगे।
कृषक योजना राशि को दो हजार से बढ़ाकर पांच हजार करोड़ किया गया है। प्रदेश के 85 लाख किसान परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। ऑर्गेनिक खेती के लिए 600 करोड़ रुपए का अनुदान देने का एलान किया गया है।