पाली ब्लॉक में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किशोरी बालिकाओं का कराया गया हीमोग्लोबिन टेस्ट
ग्राम डूमरकछार एवं चैतमा में वजन त्यौहार का हुआ शुभारम्भ
16 जुलाई तक प्रदेश में मनाया जायेगा वजन त्यौहार
कोरबा (पाली)::- बच्चों में पोषण की स्थिति का पता लगाने 16 जुलाई तक वजन त्यौहार मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में बाल विकास परियोजना 05 वर्ष तक कि आयु के बच्चों का वजन और ऊंचाई ज्ञात कर,बौनापन व दुर्बलता की भी जांच भी की जा रही है 11 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं का भी इस अभियान में शामिल की गई हैं जिनका हिमोग्लोबिन लेवल की जांच कर किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट के साथ बी एम आई निकालकर किशोरियो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है आयुवार रिकॉर्ड मोबाइल ऐप पर एंट्री विभाग के द्वारा की जा रही है वजन त्यौहार बच्चों के लिए पोषण स्तर को आंकने के लिए अच्छी पहल है।
जनपद उपाध्यक्ष श्री नवीन सिंह ठाकुर ने बच्चों में कुपोषण का पता लगाने यह जिले में वजन त्यौहार की शुरुआत बहुत अच्छी पहल बताया तथा सभी अभिभावकों को आंगनवाड़ी केंद्रों में जाकर वजन त्यौहार में शामिल होकर उचित सहयोग करने का आह्वान जनपद उपाध्यक्ष श्री नवीन सिंह के द्वारा किया गया तथा ग्राम डूमरकछार एवं चैतमा में बच्चे का वजन माप कर उपाध्यक्ष श्री नवीन सिंह ,जनपद सदस्य अंजु पाण्डेय,सुधराम अगरिया अनिल मरावी द्वारा वजन त्यौहार का शुभारंभ किया गया इसी प्रकार ग्राम चैतमा में श्रीमती दिलेश्वरी कंवर द्वारा शुभारंभ कर वजन त्यौहार की शुरुवात की गई।कार्यक्रम में दीप्ति पटेल महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी,नागेश्वरी ठाकुर पर्यवेक्षक डुमरकछार,प्रतिमा पाण्डेय पर्यवेक्षक चैतमा
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।