6 घंटे से कई गांवों में बिजली गुल, लाइनमेन पर महिलाओं का ये बड़ा आरोप
कवर्धा। विद्युत विभाग की आंख मिचौली से ग्रामीण परेशान हैं. इलाके में राखी का पर्व फीका पड़ गया है. 6 घंटे से बिजली गुल होने से ग्रामीणों ने आक्रोश है.
सराइपतेरा समेत आधा दर्जन गांवों के पुरूष और महिला रात 10 बजे पांडातराई सब स्टेशन का घेराव किया. पुरूष और महिलाएं बिजली ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि जिले के बिजली विभाग के उच्चाधिकारी भी फोन नहीं उठा रहे हैं. मौके से सुरक्षाकर्मी भी नदारद हैं. बिजली विभाग भगवान भरोसे है.