रायपुर 24 मई 2021। जस्टिस प्रशांत मिश्रा छत्तीसगढ़ के कार्यवाहक नये चीफ जस्टिस होंगे। जस्टिस मिश्रा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से सबसे वरीष्ठ जज थे। 1 जून से वो मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभालेंगे। राष्ट्रपति ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश पी रामकृष्णन नायर रामचंद्र मेनन सेवानिवृत होने वाले हैं। जस्टिस मिश्रा को मुख्य न्यायाधीश बनाने का निर्देश केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने जारी कर दिया है।
जस्टिस प्रशांत मिश्रा के बारे में जानिये
जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने BSC एलएलबी करने के बाद 4 सितंबर 1987 को वकालत शुरू की। उन्होंने मध्यप्रदेश के जिला कोर्ट में अपनी प्रैक्टिश शुरू की, बाद में वो मध्यप्रदेश हाईकोर्ट और फिर छत्तीसगढ़ बनने के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में प्रैक्टिश करते रहे। राजस्व और क्रिमिनल केस में दक्षता रखने वाले जस्टिस मिश्रा अतिरिक्त महाधिवक्ता के अलावे महाधिवक्ता की भी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ में संभाल चुके हैं। 10 दिसंबर 2009 को उन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया। साल 2014 मेें वो जज नियुक्त किये गये।
आपको बता दें कि जस्टिस रामचंद्र जस्टिस मेनन ने लॉ की डिग्री 1982 में केरल के एर्नाकुलम (Ernakulam) के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से लिया और 1983 में एडवोकेट का दर्जा हासिल किया। 6 मई 2019 को उन्होंने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का पदभार संभाला था।
PIB की प्रेस रिलीज में जानकारी दी गयी-
The President of India, in exercise of the powers conferred by Article 223 of the Constitution of India, appointed Shri Justice Prashant Kumar Mishra, senior-most Judge of Chhattisgarh High Court, to perform the duties of the office of the Chief Justice of that High Court with effect from 01st June, 2021 consequent upon the retirement of Shri Justice Parappillil Ramakrishnan Nair Ramachandra Menon, Chief Justice, Chhattisgarh High Court. A notification in this regard was issued by the Department of Justice, Ministry of Law & Justice today.