..किसान नेता गौरी शंकर श्रीवास ने कहा, ‘पटवारी-पुलिस ने करवाया कब्जा

रायपुर. दबंगों द्वारा अपनी जमीन हड़पने के तथाकथित आरोप के साथ आज पीड़ित किसानों ने रायपुर कलेक्ट्रोरेट में प्रदर्शन किया तथा अधिकारियों का घेराव करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा. भाजपा किसान नेता गौरी शंकर श्रीवास ने पीड़ित ग्रामीणों की तरफ से अधिकारियों को सारा वृत्तांत बताया और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की.

श्रीवास के नेतृत्व में पीड़ित किसान आज दोपहर में कलेक्ट्रोरेट पहुंचे जहां एसडीएम, सीएसपी और सिविल लाइन टीआई ने उनसे बातचीत की. पीड़ित किसान पुनीतराम टण्डन ने अपने साथियों के साथ ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वह शीतला माता मंदिर गुढ़ियारी निवासी है तथा वी​आईपी रोड स्थित भूमि जिसका खसरा नम्बर 266.1 है, पर मैं वर्षों से काबिज हूं लेकिन मुझे पता चला कि किसी अमित अग्रवाल ने मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया है. उसने एक सरकारी आदेश दिखाते हुए मेरी बाउण्डीवाल तोड़ दी तथा जमीन पर कब्जा कर लिया है.

पीड़ित किसान ने आगे बताया कि तहसीलदार और पटवारी द्वारा मुझे किसी प्रकार की कोई सूचना नही दी गई है और अमित अग्रवाल अवैध तरीके से मेरी भूमि में प्रवेश कर चुका है. इससे मैं मानसिक तौर पर परेशान हूं और आत्महत्या करने का विचार कर रहा हूं. उसने अधिकारियों से आग्रह किया कि कब्जाधारी अमित अग्रवाल के खिलाफ कार्यवाही करें और मुझे जमीन की यथास्थिति बनाए रखने में सहयोग करें.

इसके पहले पीड़ित किसानों ने राजस्व विभाग के अधिकारी का भी घेराव किया था. किसानों का आरोप है कि उक्त अधिकारी ने धन लेकर जमीन में हेराफेरी की है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें सरकारी अधिकारी कार में बैठकर भागता दिख रहा है.

पटवारी-पुलिस ने देर रात खड़े होकर कब्जा करवाया : गौरी शंकर श्रीवास

पीड़ित किसानों का साथ देने पहुंचे भाजपा प्रवक्ता व किसान नेता गौरी शंकर श्रीवास की उपस्थिति ​अधिकारियों से झड़प हुई. उन्होंने कहा कि शुक्र है कि किसान आत्महत्या करने की चेतावनी दे रहे हैं लेकिन कल से यदि कोई अनहोनी हो गई तो प्रशासन कहेगा कि कोई सूचना ही नही दी. इसलिए पीड़ित किसानों के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रशासन को न्याय दिलाना चाहिए.

कांग्रेस कार्यकर्ता बन गए हैं अधिकारी : गौरी शंकर श्रीवास
किसान नेता गौरीशंकर श्रीवास का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों को कांग्रेसी कार्यकर्ता बनाकर इस्तेमाल किया जा रहा है! सरकार की दादागिरी चरम पर है. देखिए किस तरह आवाज़ दबाया जा रहा है. किसान की ज़मीन मे क़ब्ज़ा करना बंद करो! श्रीवास ने कहा कि पटवारी-पुलिस ने देर रात खड़े होकर कब्जा करवाया है. किसान राहुल गांधी के सामने आत्म-दाह करेगा.