ग्वालियर। घर के कार्य को लेकर पत्नी नाराज हो गई और गाली गलौज करने लगी, जब पति ने उसे समझाने का प्रयास किया तो डंडे से मारपीट कर दातों से काट लिया। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के न्यू रेशम मील इलाके की है। मारपीट में घायल पति को परिजनों ने उपचार के लिए भर्ती कराया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

हजीरा थाना क्षेत्र के न्यू रेशम मील निवासी इंद्रपाल पुत्र कटाराम प्राइवेट जॉब करते है। बीते रोज उनकी पत्नी राधा से उनका गृह कार्य को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो राधा ने पति से गाली गलीज करना शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो राधा ने डंडे से उसकी मारपीट करना शुरू कर दिया। जब उसे बचाने के लिए आस पास के लोग आए तो उसने उन्हें भी धमकी दे दी। मामले का पता चलते ही परिजन आए और इंद्रपाल को बचाकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल इंद्रपाल की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ मारपीट व दांत से काटने का मामला दर्ज कर लिया है।