काेरबा|
मिष्ठान्न विक्रेता संघ की एक बैठक संघ के अध्यक्ष रामकुमार साहू की अध्यक्षता में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि दुग्ध विक्रेताओं से वे 3 रुपए प्रति लीटर अधिक की दर पर दूध लेने सहमत हैं। अब तक गाय का दूध 37 रुपए व भैंस का दूध 45 रुपए प्रति लीटर की दर से मिष्ठान्न विक्रेताओं काे दिया जा रहा था।
विगत 24 जून से दुग्ध व्यवसायी संघ ने इसमें 5 रुपए प्रति लीटर वृद्धि की मांग काे लेकर मिष्ठान्न विक्रेताअाें तथा डेयरी दुकान वालाें काे दूध देना बंद कर दिया। दुग्ध व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रामनरेश शर्मा का कहना है कि हमें मिष्ठान्न विक्रेताओं ने 3 रुपए मूल्य वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। जाे हमें स्वीकार नहीं है।
इस पर अंतिम निर्णय संघ की बैठक में लिया जाएगा। याद रहे पिछले कुछ दिनाें से दूध विक्रेता जगह- जगह स्टाल लगाकर दूध बेच रहे हैं। वहीं कुछ डेयरी दुकान वालाें ने भी लिखित सहमति पर दूध लिया है। शर्मा ने कहा कि इस संबंध में कलेक्टर काे भी हमने ज्ञापन सौंपा है।
बढ़ती महंगाई के कारण मूल्य वृद्धि जरूरी है। दाे वर्ष पहले हमने दाम बढ़ाए थे। इधर मिष्ठान्न विक्रेताओं का भी तर्क है कि महंगाई बढ़ गई है। मजदूरी बढ़ गई है। फिर भी हम 3 रुपए अधिक रेट देने तैयार हैं।
बहरहाल इस सबके बीच यह तय है कि लाेगाें काे डेयरी से मिलने वाला अब महंगा मिलेगा, चाहे फिर इन दाेनाें पक्षाें के बीच जिस दर पर समझाैता हाे अभी भैंस का दूध अलग-अलग दुकानों में 45 से 50 रुपए लीटर तक मिल रहा है, जाे पहले की तुलना में कम से कम 8 प्रतिशत ज्यादा है।