मुंबई I मुंबई में कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों के घरों तक कई खाद्य पदार्थों के साथ शराब की होम डिलीवरी की जा रही थी। लेकिन महाराष्ट्र सरकार अब यह सुविधा खत्म कर रही है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने जनता दरबार के दौरान पत्रकारों से बात करते समय कहा कि हम राज्य में शराब की होम डिलीवरी सुविधा खत्म कर रहे हैं।

कोरोना नियंत्रण के बाद लिया फैसला
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मीडियाकर्मियों से कहा कि मुंबई में कोरोना का खतरा बहुत था और आवाजाही पर भी प्रतिबंध था। इसलिए होम डिलीवरी सुविधा शुरू की गई थी, चूंकि मुंबई में कोरोना के मामले कम हो गए हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है इसलिए हमने सुविधा वापस ले ली है। उन्होंने कहा कोरोना के बढ़ते मामलों पर राज्य सरकार और सभी एजेंसियां अपनी नजर बनाए हुए हैं।

साथ ही कहा कि यदि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ते हैं, तो राज्य सरकार मास्क को अनिवार्य करने का निर्णय लेगी, राज्य में कोरोना मामलों को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा हुई है।

बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर रखी अपनी बात
इस दौरान उन्होंने बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर भी बात की। डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि बुलेट ट्रेन का 80 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। मुझे लगता है कि हमें बुलेट ट्रेन के बजाय कुछ और बनाना चाहिए था, लेकिन अब अधिकांश काम पूरा हो गया है, मुझे लगता है कि परियोजना को रोका नहीं जाना चाहिए।

उद्धव ठाकरे से से बात करने करेंगे
साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में तीन दलों की सरकार है इसलिए हमें एक-दूसरे की राय लेनी है लेकिन मेरी राय में राज्य में बुलेट ट्रेन का काम बंद नहीं होना चाहिए। मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अनुरोध करूंगा कि बुलेट ट्रेन का काम पूरा होने देंI