नई दिल्ली 22 फरवरी 2022. इस समय ब्रिटेन की एक महिला अफसर और एक भारतीय युवक की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। दिल्ली में काम कर रहीं ब्रिटेन की डिप्टी ट्रेड कमिश्नर (साउथ एशिया) रिआनान हैरिस ने भारत के हिमांशु पांडे से शादी रचाई है। रिआनन ने ट्वीट कर अपनी शादी की जानकारी दी है। रिआनान हैरिस भारत में डिप्टी ट्रेड कमिश्नर साउथ एशिया के पद पर तैनात हैं। उन्होंने ट्विटर पर हिमांशु संग अपनी शादी की फोटो शेयर की है। यह कपल शादी के जोड़े नजर आ रहा है। ग्रीन इकोनॉमी की समर्थक रिआनन की ट्रैवल में भी रुचि है।
जबकि हिमांशु पांडे एक फिल्ममेकर हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल में खुद को गाडरॉक फ़िल्म कंपनी का फाउंडर और डायरेक्टर बताया है। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल का लिंक भी शेयर किया है। इंस्टाग्राम में दी गई जानकारी के मुताबिक हिमांशु एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता और श्री अरबिंदो सेंटर ऑफ आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन के पूर्व छात्र हैं। एक दशक से अधिक के अनुभव के साथ, हिमांशु ने विभिन्न फिल्म और वीडियो प्रोजेक्ट में बतौर कास्टिंग निर्देशक, निर्देशक, लेखक और निर्माता के रूप में काम किया है। वह ADJB प्रोडक्शन न्यूयॉर्क जैसे संगठनों के लिए फिल्म की शूटिंग के आयोजन और योजना बनाने में भी शामिल रहे हैं। हाल ही में हिमांशु और रिआनन हैरीज शादी के बंधन में बंधे हैं। हैरीज कहती हैं कि उन्हें काफी खुशी है कि भारत अब हमेशा के लिए उनका घर हो गया है.
रिआनन हैरीज ने अपनी शादी की खबर ट्विटर पर शेयर की. हैरीज ने कहा कि वह 4 साल पहले कई सारी उम्मीदों को लेकर भारत आई थी लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें जिंदगी भर का प्यार यहां मिल जाएगा. इतना ही नहीं, वह शादी का डिसीजन लेकर शादी कर भी लेंगी. ट्विटर पर हैरीज का जो प्रोफाइल है, उसके मुताबिक हैरीज समानता और ग्रीन इकोनॉमी के सपोर्ट में हैं. उन्हें घूमना बहुत पसंद है. हैरीज ने कहा कि उन्हें खुशी है कि भारत अब उनका घर हो गया है.
यूजर्स दे रहे स्पेशल कमेंट:- सोशल मीडिया पर यूजर्स भी बेहद दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 1. 3 अरब लोगों के परिवार में आपका स्वागत है. आप दोनों को शादीशुदा जिंदगी के लिए बहुत-बहुत खुशियां मुबारक. इस कमेंट पर किसी ने जवाब दिया कि रिआनन को मैं जानता हूं. वह निश्चित ही पूरे परिवार को डिनर पर बुलाएगी, जैसा ही ऐसा करना सुरक्षित हो जाए.