नईदिल्ली I भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क के लिए जाना जाता है। इस नेटवर्क में आपको कई ऐसे स्टेशन देखने को मिल जाएंगे, जो अपने में ही बेहद खास हैं। यानी कुछ अपने स्टेशन के नाम से फेमस होंगे, तो कुछ अपने बिना नाम वाले स्टेशन से प्रसिद्ध होंगे, कुछ तो ऐसे होंगे जिनके नाम जानवरों पर रखे गए हैं। लेकिन आज हम देश के उन स्टेशनों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमे से एक रेलवे स्टेशन का तो नहीं ही केवल 2 शब्द का है, तो एक नाम ऐसा है कि आपका पढ़ते-पढ़ते सिर चकरा जाएगा। चलिए आज हम आपको ऐसे अजीब और अनोखे नाम वाले रेलवे स्टेशनों एक बारे में बताते हैं।
सबसे छोटे नाम वाला स्टेशन – ओडिशा का IB स्टेशन –
IB यानी ‘इब’ रेलवे स्टेशन ओडिशा में झारसुगुडा के पास स्थित है, जो केवल दो अक्षर नाम वाला स्टेशन है। ‘इब’ हावड़ा-नागपुर-मुंबई लाइन के टाटानगर-बिलासपुर खंड पर 2 प्लेटफार्मों सहित एक स्टेशन है। ‘इब’ का स्टेशन भवन बहुत छोटा है और इसमें एक छोटा टिकट काउंटर और वेटिंग रूम भी है। इस स्टेशन से बहुत कम ट्रेनें गुजरती हैं, और ट्रेनें भी केवल यहां 2 मिनट के लिए रूकती हैं। यही कारण है कि इब स्टेशन पर दो-चार यात्री ट्रेन का इंतजार करते हैं।
सबसे लंबा रेलवे स्टेशन का नाम: वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा
वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा भारत के सबसे लंबे रेलवे स्टेशन के नाम के लिए जाना जाता है, जिसमें 28 अक्षर हैं। इसे वेंकटनारसिंह राजुवरिपेट के नाम से भी जाना जाता है। यह स्टेशन आंध्र प्रदेश [चित्तूर जिले] में तमिलनाडु राज्य की सीमा पर स्थित है। भारतीय रेलवे स्टेशन में मौजूद सभी स्टेशनों में, वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा सबसे लंबा नाम वाला ‘रेलवे स्टेशन’ है। इसके नजदीकी स्टेशन पुत्तुरु, मंगलम और तिरुपति हैं। वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा स्टेशन से लगभग 85 रेलवे स्टेशन सीधे जुड़े हुए हैं।
सबसे बड़े प्लेटफॉर्म वाला स्टेशन –
नाम के बाद अब जान लीजिए सबसे बड़े रेलवे प्लेटफॉर्म के बारे में, जो गोरखपुर में मौजूद है। आपको बता दें, सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर है, जिसकी लंबाई 1366 मीटर है। इससे पहले इसकी जगह पर खड़गपुर का नाम था।
सबसे छोटा रेलवे स्टेशन –
सबसे छोटा रेलवे स्टेशन पेनुमरु रेलवे स्टेशन है। आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में स्थित पेनुमारु रेलवे स्टेशन को भी भारत के सबसे छोटे रेलवे स्टेशन में माना जाता है। कहते हैं कि इस रेलवे स्टेशन में कोई प्लेटफॉर्म ही नहीं है।