सक्ती रियासत में फिर आया भूचाल:, धर्मेंद्र सिंह ने कहा- गंदी राजनीति का हुआ हूं शिकार
जांजगीर-चांपा। सक्ती रियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है. सक्ती राज घराना एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. परिवार में एक नई मुसीबत आ गई है. राजा के दत्तक पुत्र के खिलाफ सक्ती थाने में अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. अपराध कोई और नहीं  रिश्तेदार महिला ही दर्ज कराई है. वहीं इस पर राजा के दत्तक पुत्र धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि वे गंदी राजनीति के शिकार हुए हैं.
महिला के मुताबिक वह 9 जनवरी को घर में अकेली थी. इसी दौरान धर्मेंद्र सिंह उसके घर में घुस गया. घर में घुसने के साथ ही वह उससे छेड़छाड़ करने लगा. इसके बाद उसके साथ रेप किया. इस पर सक्ती के राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के दत्तक पुत्र के खिलाफ सक्ती थाने में कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है, जिसमें धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 354,377,450 के तहत दर्ज हुआ है.
वहीं मामले में धर्मेंद्र सिंह से बातचीत के दौरान कहा कि उनपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं, वो लगातार क्षेत्र में जनहित का कार्य कर रहे हैं, जो क्षेत्र के कई नेताओं को हजम नहीं हो रहा है. ये नेता अपने आका जो कि एक बडे पद पर बैठे हैं, उनके इशारे पर मेरे साथ गंदी राजनीति का खेल हो रहे हैं. हालांकि धर्मेंद्र सिंह का कहना कि वे अभी बाहर हैं, बहुत जल्द सारे सबूतों के साथ सामने आएंगे. इस षड्यंत्र के पीछे छुपे चेहरे को बेनकाब करेंगे.  उनपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि  वे गंदी राजनीति के शिकार हुए हैं.वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है महिला की शिकायत पर धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 354,377,450 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.