रायपुर, 25 मार्च 2022। कोयला के सिलसिले में रायपुर पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि राजस्थान पावर जनरेशन थर्मल बेस है। बिना कोयले चल नही सकते। साढ़े चार हज़ार मेगावॉट के प्लांट बंद हो जाएंगे अगर कोल सप्लाई छत्तीसगढ़ से ना हो तो। फिर जो क्राइसिस आएगा उसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से कोयले की मांग कर रहे हैं।मुख्यमंत्री से मांग की थी। अधिकारियों से संपर्क में ह। हम लोग कन्वींस करेंगे हमें कितनी बड़ी आवश्यकता है।

गहलोत ने कहा, हम मुख्यमंत्री से रिक्वेस्ट करेंगे. हम लोग कन्वेंस करने का प्रयास करेंगे कि हमारी रिक्वायरमेंट कैसी है । और कैसी क्राइसिस है। कोयला नहीं मिला तो हमारे पावर प्लांट बंद हो जाएंगे, ये हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है।