रायपुर। राजधानी रायपुर में सरकारी अधिकारी के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग के सचिव समरेंद्र सिंह ने गूगल से नंबर निकालकर फोन किया। फोन सीधे ठग के पास पहुंच गया। ठग ने हरिद्वार में होटल बुकिंग के नाम पर एक लाख पांच हजार रुपये ऐंठ लिया। हुआ ये था कि समरेंद्र सिंह को पत्नी के उपचार के लिए हरिद्वार जाना था। इसके लिए उन्होंने आनलाइन बुकिंग करवाई थी।
ठग ने कहा कि वो होटल के साथ उपचार के लिये धरोहर राशि मांगी। उसकी बातों में आकर पीड़ित ने पैसे डाल दिये। इस मामले में रायपुर एंटी क्राइम एंड साइबर प्रभारी गिरीश तिवारी ने कहा, समय पर शिकायत मिलने पर तत्काल खाते को होल्ड करवाया जाता है। जागरूकता जरूरी है। किसी को भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें।