बलरामपुर। बलरामपुर जिला मुख्यालय में पंचायत सचिवों ने रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। सचिवों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। दरअसल, जिला मुख्यालय के जनपद पंचायत कार्यालय से बड़ी संख्या में आज जिले भर के पंचायत सचिवों ने रैली निकालकर अपनी नियमतिकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
सचिवों ने बताया की हमारी मांगो को लेकर सरकार ने पूर्व में आस्वासन दिया था। लेकिन आज तक हमारी नियमतिकरण की मांग पूरी नहीं हो पाई है। जिसको लेकर आज सचिवों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है, आगे बताते हुए सचिवों ने कहा है कि सरकार हमारे साथ वादा खिलाफी कर रही और अगर आने वाले समय मे सरकार हमारी मांगों को नही मानती है तो हमारे द्वारा रायपुर में प्रदेश भर के पंचायत सचिवों के द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा।