जगदलपुर। बस्तर ब्लॉक के काकड़ीघाट चपका गांव में नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के काफिले पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया है. ग्रामीणों ने विधायक और प्रशासनिक वाहनों पर ताबड़तोड़ हमला किया है. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने काफिले को खूब दौड़ाया है. वीडियो को देखकर लग रहा है. ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है. जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद विधायक जनसुनवाई में पहुंचे थे. ऐसे में विपक्ष सवाल दाग रहा है.

दरअसल, बस्तर ब्लॉक के चपका ग्राम में निजी उद्योग को लेकर जनसुनवाई आयोजित की गई थी. इस दौरान ग्रामीण नाराज हो गए और उन्होंने नारायणपुर विधायक और हस्त शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप के वाहन का घेराव कर दिया. नाराज ग्रामीणों ने विधायक की गाड़ी और प्रशासनिक वाहनों पर पथराव किया. ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चक्का जाम कर दिया है.

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चक्काजाम

सोमवार को निजी उद्योग की जन सुनवाई के दौरान प्रशासन की ओर से लिखित में जवाब मांगे जाने पर अधिकारियों ने जवाब नहीं दिया. इसपर ग्रामीण भड़क गए. जन सुनवाई का बहिष्कार करते हुए विधायक चंदन कश्यप के वाहन के साथ-साथ प्रशासनिक वाहनों पर भी पथराव कर दिया. विधायक के जाने के बाद ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चक्काजाम कर दिया है.

कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

फिलहाल, मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना कर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है. कोरोना को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू है. ऐसे में जनसुनवाई रखना समझ से परे है. इस जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे हुए थे. बकायदा पूरे प्रशासनिक अधिकारियों के बीच जन सुनवाई की गई. प्रशासनिक अमले ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने पर विपक्ष ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं.