नईदिल्ली I देशी शराब की दुकान पर भगवा झंडा लगाने से भड़कीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिग्गज नेता उमा भारती ने सोमवार को छिंदवाड़ा जिले में स्थानीय पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने को कहा है।

अपने शराब विरोधी अभियान के लिए छिंदवाड़ा आई उमा भारती जब पिपलनारायणवर जा रही थीं, तभी उन्होंने एक शराब की दुकान पर भगवा झंडा लगा देखा। उमा भारती ने तुरंत कार रोकी और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को जमकर डांट लगाई। उमा भारती ने इसे भगवा ध्वज का अपमान बताया। स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा झंडा हटाने के बाद ही भाजपा नेता वहां से आगे गईं।

उन्होंने कहा कि मैं दुखी और शर्मिंदा हूं कि भगवा झंडा लगाकर शराब की दुकान खोली गई। मैंने पुलिस और प्रशासन से कार्रवाई करने को कहा है।

उमा भारती ने कहा कि मैंने स्थानीय निकायों और पंचायत चुनाव में भाजपा की भारी जीत के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के बाद वह निजी तौर पर शराब विरोधी अभियान चलाएंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अगर राज्य सरकार शराब नीति नहीं बदलेगी तो मैं इसके खिलाफ लोगों का अभियान चलाऊंगी।

भाजपा नेता ने सोमवार को छिंदवाड़ा के जाम सांवली स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। उमा भारती मध्य प्रदेश में शराब विरोधी अभियान चला रही हैं। इससे पहले उन्होंने भोपाल की एक दुकान पत्थर और छतरपुर में गाय का गोबर फेंक दिया था।