यूपी। यूपी में आज योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. ऐसे में पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने अपना रिएक्शन दिया है. सपा मुखिया ने यूपी नई सरकार को बधाई दी है. अखिलेश यादव ने कहा, ‘नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है. शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए,’ बता दें कि यूपी विधानसभा में सपा की हार हुई थी. वहीं आज शपथ ग्रहण समारोह में अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए.
सीएम योगी के साथ ही 52 और मंत्री ने शपथ ली. इसमें केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके साथ सूर्यप्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जय वीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में कुल 52 मंत्री बने हैं और इसमें ब्राह्मणों की संख्या सबसे ज्यादा है. कुल 8 ब्राह्मणों को मंत्री बनाया गया है. इस तरह से 8 मंत्री SC समाज से, 5 जाट समाज से, 6 ठाकुर समाज से और एक कायस्थ समाज से मंत्री बनाए गए हैं. दो भूमिहार जाति के नेता को भी कैबिनेट में जगह दी गई है.