सफलता की कहानी मेरी जुबानी संगोष्ठी का आयोजन

बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक किए गए सम्मानित
कोरबा। शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे की अध्यक्षता में सफलता की कहानी मेरी जुबानी नाम से एक संगोष्ठी आयोजित किया गया जिसमें जिले के उत्कृष्ट एवं नवाचारी शिक्षकों को उनके द्वारा किए गए नवाचार के लिए सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम मे संकुल बिंझरा के पांच शिक्षक शिक्षिकाओ ने सम्मान प्राप्त कर कोयलांचल को गौरवान्वित किया है सम्मान पाने वालो मे सर्वेश सोनी प्रधानपाठक माशा बिंझरा को जिले मे सामुदायिक सहभागिता से शाला विकास कार्यक्रम मे जिला आइकन की उपमा दी गई व एक अत्यंत प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता व सार्थक प्रेरणास्रोत बताया गया। श्रीमती लक्ष्मी तिवारी शिक्षिका प्राशा जूनाडीह को कैंसर से लडकर जीतना व पारिवारिक कोरोना संकट के बाद भी शिक्षा के लिये उनकी समर्पण व उनकी इच्छा शक्ती की जिजीविषा की जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय के साथ जनसंपर्क विभाग व प्रिन्ट मिडीया के उपस्थित स्तंभकारो व सभी उपस्थित जनो ने सराहना करते हुये इसे अन्य सभी के लिये प्रेरणादायी बताया।श्रीमती बिन्दुलता राठौर शिक्षिका प्राशा जूनाडीह के विविध टीएलएम व खिलौना निर्माण कर उसका सतत उपयोग आनलाइन व आफलाइन शिक्षण मे किये जाने व पालको से संपर्क कर कोरोनाकाल मे पढाई के लिये उनके बच्चो को हिम्मत दिलाने को सराहा गया।