बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के चलते तीन माह से बंद जंगल सफारी के साथ बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी जू और नंदनवन पक्षी विहार के साथ मोहरेंगा स्थित नेचर पार्क को जुलाई के प्रथम या दूसरे सप्ताह से पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ पीवी नरसिंग राव ने सोमवार को अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही।

कोरोना संक्रमण के चलते तीन माह से बंद जंगल सफारी के साथ बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी जू और नंदनवन पक्षी विहार के साथ मोहरेंगा स्थित नेचर पार्क को जुलाई के प्रथम या दूसरे सप्ताह से पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ पीवी नरसिंग राव ने सोमवार को अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही। गौरतलब है कि राजधानी के साथ राज्यवासी कोरोना संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन से अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए थे। साथ ही सार्वजनिक पार्क और जू के बंद होने से लोग पर्यटने के लिए कहीं जा नहीं पा रहे हैं। लंबे समय से जंगल सफारी और नंदनवन पक्षी विहार तथा मोहरेंगा नेचर पार्क के बंद होने की वजह से वहां लोगों की आवाजाही पर भी रोक थी। जून महीने में होटल और रेस्टोरेंट एवं मॉल खोलने की छूट मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है।