दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक एवं उभयलिंगी व्यक्ति इन नंबरों पर संपर्क कर परामर्श, शिकायत एवं योजनाओं की ले सकेंगे जानकारी
कोरबा। समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य में दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों, उभयलिंगी व्यक्तियों के कल्याणार्थ पुनवास हेतु विभिन्न योजना एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। इसी तारतम्य में हेल्पलाइन नंबर 155326 और टोल फ्री नंबर 1800- 233- 8989 जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर दिव्यांगजन वरिष्ठ नागरिक और उभय लिंगी व्यक्ति संपर्क कर आवश्यक परामर्श शिकायत एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। लोगों से प्राप्त सूचना पर उनकी आवश्यकता के अनुरूप आपात सेवाऐं, संसाधन, विभाग के लक्षित समूहों को आवश्यक परामर्श, शिकायतो, विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जायेगा।