चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में जूनियर इंजीनियर, क्लर्क और अन्य के कुल 89 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। जबकि आवेदन शुल्क 4 नवंबर तक जमा कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने करीब 30 साल बाद नियमित पदों पर भर्ती निकाली है। हाउसिंग बोर्ड ने इससे पहले 1992 में एसडीओ पद पर नियमित भर्ती निकाली थी।

वैकेंसी डिटेल्स

पद का नाम पदों की संख्या
सब डिविजनल इंजीनियर (बिल्डिंग/इलेक्ट्रिकल/पब्लिक हेल्थ) 6
असिस्टेंट आर्किटेक्ट 1
जूनियर इंजीनियर ( (बिल्डिंग/इलेक्ट्रिकल/पब्लिक हेल्थ/हॉर्टिकल्चर) 28
जूनियर ड्रॉफ्ट्समैन (सिविल) 03
क्लर्क 50
लॉ ऑफिसर 1

योग्यता

सब डिविजनल इंजीनियर (बिल्डिंग/इलेक्ट्रिकल/पब्लिक हेल्थ)

सिविल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/पब्लिक हेल्थ/सैनिटरी में डिग्री। CCC+ कोर्स किया होना चाहिए।

असिस्टेंट आर्किटेक्ट

आर्किटेक्चर में डिग्री। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर में रजिस्ट्रेशन। पांच साल का अनुभव। CCC+ कोर्स जरूरी।

जूनियर इंजीनियर ( (बिल्डिंग/इलेक्ट्रिकल/पब्लिक हेल्थ/हॉर्टिकल्चर)

सिविल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ पब्लिक हेल्थ में डिप्लोमा। हॉर्टिकल्चर के लिए हॉर्टिकल्चर के साथ एग्रीकल्चर में पीजी डिग्री। CCC+ कोर्स किया हो।

जूनियर ड्रॉफ्ट्समैन (सिविल)

10वीं पास। ड्रॉफ्टमैनशिप में दो साल का डिप्लोमा। कम से कम 80 घंटे का कंप्यूटर कंसेप्ट कोर्स किया हो।​​​​​

लॉ ऑफिसर

फर्स्ट डिवीजन लॉ की डिग्री। कोर्ट में कम से कम एक साल प्रैक्टिस। CCC+ कोर्स किया हो।

क्लर्क

ग्रेजुएशन की डिग्री। साथ ही कंप्यूटर पर अंग्रेजी में कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। 80 घंटे का CCC कोर्स किया होना जरूरी है।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 31 अक्टूबर 2022 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट chb.chdadmnrectt.in पर जाकर करें।

ऑनलाइन आवेदन