नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय मंत्रिपरिषद में विस्तार हो रहा है। मंत्रिमंडल विस्‍तार से पहले कई मंत्रियों की छुट्टी हो गई है। कैबिनेट फेरबदल और विस्तार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री पद के संभावित चेहरों के साथ अपने आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया और सर्बानंद सोनोवाल सभी संभावित मंत्री मौजूद थे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। आइए जानें किन नए चेहरों को मिला मौका…

भाजपा नेता नारायण तातू राणे, किरण रिजीजू, सर्बानंद सोनोवाल, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, पशपति कुमार पारस, डॉ. वीरेंद्र कुमार, रामचंद्र प्रसाद सिंह ने केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने आज ही मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था। समारोह में सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी मौजूद हैं।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक राष्ट्रपति ने आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत मंत्रिपरिषद के 12 सदस्यों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।