किया गया बीमारियों का मुफ्त इलाज

कोरबा 08 जनवरी 2022  -आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा के निर्देश पर आज घंटाघर स्थित सियान सदन परिसर में मोबाईल मेडिकल यूनिट का कैम्प लगाया गया, कैम्प में पहुंचे वरिष्ठजनों की निःशुल्क जांच की गई एवं आवश्यकतानुसार उनकी विभिन्न बीमारियों का मुफ्त इलाज यूनिट के चिकित्सकों के द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में अभी तक 182161 लोगों को योजना का लाभ पहुंचाते हुए उनकी जांच एवं बीमारियों का निःशुल्क इलाज किया जा चुका है।
यहॉ उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का सफल क्रियान्वयन नगर पालिक निगम केरबा द्वारा विगत 14 महीनों से किया जा रहा है, निगम क्षेत्र में कुल 08 मोबाईल मेडिकल यूनिट संचालित हैं, जो प्रतिदिन निर्धारित कार्यक्रमानुसार अलग-अलग स्लम क्षेत्रों में पहुंचकर वहांॅ के नागरिकों की निःशुल्क जांच एवं उनकी बीमारियों का मुफ्त इलाज कर रही है। नगर के वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य की सुगमतापूर्वक जांच एवं उनकी बीमारियों का निःशुल्क इलाज किए जाने के मद्देनजर आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा के निर्देश पर आज घंटाघर स्थित सियान सदन में मोबाईल मेडिकल यूनिट का कैम्प लगाया गया, प्रातः 08 बजे से दोपहर 03 बजे तक संचालित इस कैम्प में काफी संख्या में पहुंचे वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य की कुशल चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच की गई तथा आवश्यकतानुसार उनकी विभिन्न बीमारियों के इलाज हेतु दवाईयांॅ प्रदान की गई। कैम्प के दौरान वरिष्ठजनों के ब्लड प्रेशर, शुगर, हाथ-पैर व घुटनों में दर्द, सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य बीमारियों की जांच कर उन्हें उचित इलाज उपलब्ध कराया गया।
अब तक 182161 नागरिक हुए लाभान्वित- नगर पालिक निगम केरबा क्षेत्र में  06 नवम्बर 2020 को योजना की शुरूआत की गई थी, इन विगत 14 माह के दौरान निगम के विभिन्न वार्ड, बस्तियों स्थित स्लम क्षेत्रों में 2539 शिविर लगाए गए तथा इन शिविरों के माध्यम से 182161 नागरिकों को लाभान्वित करते हुए उनके स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच, बीमारियों का मुफ्त इलाज व दवाओं का वितरण किया गया।