कोरबा। सीबीएसई ने 12वीं का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया। इस बार बिना परीक्षा के 3 साल के परफॉर्मेंस के आधार पर छात्रों को अंक दिए गए हैं। इसकी वजह से 200 से अधिक छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। डीपीएस जमनीपाली के छात्र साहिल महापात्रा को 500 में 488 अंक मिले हैं।

जिन्होंने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर डीपीएस की रश्मि गुप्ता व न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल के ऋषभ शर्मा रहे। जिन्हें 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। जिले में सीबीएसई के 33 स्कूल है। जिनमें 12वीं में 1800 छात्र हैं।

पहली बार परीक्षा नहीं होने की वजह से सभी स्कूलों के छात्र उत्तीर्ण रहे। डीपीएस जमनीपाली, न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल, डीडीएम पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल, डीएवी गेवरा, डीएवी कुसमुंडा के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इन स्कूलों का पहले भी बेहतर रिजल्ट आता रहा है। इसकी वजह से परफॉर्मेंस के आधार पर यहां के छात्रों को अधिक अंक मिले। छत्तीसगढ़ सीबीएसई के भुनेश्वर रीजन में आता है। इस वजह से छात्रों को रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार था। अब आगे की कक्षाओं के लिए तैयारी कर सकेंगे।

न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल: ऋषभ प्रथम, 13 छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक
न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल में 79 छात्र उत्तीर्ण रहे। 100 प्रतिशत रिजल्ट आने के साथ ही 13 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। 6 छात्रों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। ऋषभ शर्मा ने 96.88 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी तरह आखिर कुमार, प्रतीक श्रीवास्तव, श्रुति श्रेया, पूजा सिंह व ताकिर फातिमा आगे रहे।

जानिए… जिले के किस स्कूल में किन विद्यार्थियों ने मारी बाजी

सेंट जेवियर्स: यहां जानवी नामदेव 95.4 प्रतिशत अंक के साथ पहले स्थान पर रहीं। 15 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। 16 ने 80 प्रतिशत, 17 ने 70 प्रतिशत, 25 ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र छात्राओं ने मिठाइयां भी बांटी।

डीडीएम स्कूल: अस्मित डे 96 प्रतिशत के साथ अव्वल रहे, सभी 102 छात्र पास
डीडीएम पब्लिक स्कूल के छात्र अस्मित डे 96 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहे। स्कूल के 102 छात्र सभी उत्तीर्ण रहे। स्कूल के चेयरमैन केएन सिंह, सीईओ अमर नारायण सिंह प्राचार्य एपी सिंह ने कहा कि छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सुमित अग्रवाल, अभिराम, सुनील कुमार, गगन गोयल ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

डीपीएस बालको: यहां के 75 छात्रों में से 26 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। आदित्य अग्रवाल को 96.20 प्रतिशत अंक मिले हैं। पारस दास को 95.6 अंक प्राप्त हुए। यहां के सभी छात्र उत्तीर्ण रहे।

डीएवी गेवरा: आयुषी शर्मा 97% अंक लेकर पहले स्थान पर रहीं। साइंस में इल्हान इसरार ने 96.6 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। सुभद्रा साहू ने 96.4 राशि सिंह ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए।

केवी कुसमुंडा: केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा के सूरज खूटे 96.2 और देवेंद्र जायसवाल 95.8% अंक हासिल कर आगे रहे।

डीपीएस जमनी-पाली: यहां के 14 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 74 छात्रों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए। साहिल महापात्रा, रश्मि गुप्ता , नव्या चावला, संस्कार गुप्ता ने बेहतर अंक हासिल किए।

केवी कोरबा: केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 के सभी छात्र उत्तीर्ण रहे। इशिता सिन्हा ने 95.8, दुर्गेश कुमारी राजवाड़े ने 95.8 अंक प्राप्त किए।

परफाॅर्मेंस के आधार पर रिजल्ट
सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल के उप प्राचार्य डॉ. डीके आनंद ने बताया कि रिजल्ट बनाने के लिए 3 साल के असेसमेंट को आधार बनाया गया है। जिसमें 10वीं का रिजल्ट, 11 वीं का परिणाम व बारहवीं के प्री बोर्ड के अंक शामिल हैं।